हल्बा समाज
शनिवार, नवंबर 03, 2018
हल्बा समाज का सामाजिक कैलेंडर / halba samaj ka samajik kailender
जय जोहार सगा बिरादर मन ला
सगा समाज को यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रहा है कि हमारे हलबा समुदाय के लिए आदरणीय श्री तुमेश कुमार चिंराम जी ग्राम कोदगांव द्वारा हल्बा समाज के वर्सिक कैलेंडर तैयार किया गया है। चिराम जी कैलेंडर के बारे में बताते हैं कि इस बार हल्बा समाज कैलेंडर में तारीख बार सूर्य और चांद की स्थिति,तिथि वार जयंती , दिवस, त्यौहार और त्योहारों की फोटो भी कैलेंडर में मिलेगा। साथ ही मुहर्त वाहन ,गृह प्रवेश ,शादी मुहर्त , नक्षत्र आदि दर्शाया गया है । कैलेण्डर के पीछे वाले हिस्से में हलबा समाज से सम्बन्धित कानूनी और संवैधानिक जानकारी के साथ साथ रितिरिवाज और नियम भी जन सामान्य हेतु प्रकाशित की जाएगी। कैलेण्डर की नमूना चित्र आप देख सकते है।
चिराम जी बताते है कि यदि कोई सामाजिक या अन्य भाई अपनी दुकान या कम्पनी की विज्ञापन कैलेंडर में छपवाने के इच्छुक हो तो शुल्क 2000 के स्थान पर केवल 500 रुपए सहयोग राशि प्रदान कर अपना विज्ञापन छपवा सकते है। विज्ञापन देने के इच्छुक साथी मो नंबर 7999054095 पर कॉन्टेक्ट कर सकते है या वॉट्सएप नंबर 9407749514 पर वॉट्सएप कर सकते है। शुल्क भुक्तान हेतु आनलाइन सुविधा उपलब्ध है। सभी भाइयों से अनुरोध है कि आप कैलेंडर छपवाने हेतु पूर्व से हमें आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे यानी एडवांस में शुल्क का भुक्तान करेगे। जितने कैलेंडर का एडवांस हमें प्राप्त होगा उतनी ही मात्रा में छपाई करवाया जाएगा । क्योंकि उधारी कैलेंडर मंगवाने के बाद पैसा के लिए उनके पीछे घूमना पड़ता है तथा कई लोगो का पैसा अभी तक अप्राप्त है। इस असुविधा से निपटने हेतु एडवांस बुकिंग लिया जा रहा है। साथ ही हमारे किसी सामाजिक भाई के पास कैलेंडर में छपवाने योग्य समाज से जुड़ी जानकारी हो तो आप हमें दे सकते है बशर्ते वह सामग्री copyrigh सामग्री न हो स्वयं के द्वारा संग्रहित जानकारी हो।
💐💐 जय हल्बा जय मां दतेश्वरी💐💐
प्रो.आर्यन चिराम जी
सगा समाज को यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रहा है कि हमारे हलबा समुदाय के लिए आदरणीय श्री तुमेश कुमार चिंराम जी ग्राम कोदगांव द्वारा हल्बा समाज के वर्सिक कैलेंडर तैयार किया गया है। चिराम जी कैलेंडर के बारे में बताते हैं कि इस बार हल्बा समाज कैलेंडर में तारीख बार सूर्य और चांद की स्थिति,तिथि वार जयंती , दिवस, त्यौहार और त्योहारों की फोटो भी कैलेंडर में मिलेगा। साथ ही मुहर्त वाहन ,गृह प्रवेश ,शादी मुहर्त , नक्षत्र आदि दर्शाया गया है । कैलेण्डर के पीछे वाले हिस्से में हलबा समाज से सम्बन्धित कानूनी और संवैधानिक जानकारी के साथ साथ रितिरिवाज और नियम भी जन सामान्य हेतु प्रकाशित की जाएगी। कैलेण्डर की नमूना चित्र आप देख सकते है।
चिराम जी बताते है कि यदि कोई सामाजिक या अन्य भाई अपनी दुकान या कम्पनी की विज्ञापन कैलेंडर में छपवाने के इच्छुक हो तो शुल्क 2000 के स्थान पर केवल 500 रुपए सहयोग राशि प्रदान कर अपना विज्ञापन छपवा सकते है। विज्ञापन देने के इच्छुक साथी मो नंबर 7999054095 पर कॉन्टेक्ट कर सकते है या वॉट्सएप नंबर 9407749514 पर वॉट्सएप कर सकते है। शुल्क भुक्तान हेतु आनलाइन सुविधा उपलब्ध है। सभी भाइयों से अनुरोध है कि आप कैलेंडर छपवाने हेतु पूर्व से हमें आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे यानी एडवांस में शुल्क का भुक्तान करेगे। जितने कैलेंडर का एडवांस हमें प्राप्त होगा उतनी ही मात्रा में छपाई करवाया जाएगा । क्योंकि उधारी कैलेंडर मंगवाने के बाद पैसा के लिए उनके पीछे घूमना पड़ता है तथा कई लोगो का पैसा अभी तक अप्राप्त है। इस असुविधा से निपटने हेतु एडवांस बुकिंग लिया जा रहा है। साथ ही हमारे किसी सामाजिक भाई के पास कैलेंडर में छपवाने योग्य समाज से जुड़ी जानकारी हो तो आप हमें दे सकते है बशर्ते वह सामग्री copyrigh सामग्री न हो स्वयं के द्वारा संग्रहित जानकारी हो।
💐💐 जय हल्बा जय मां दतेश्वरी💐💐
प्रो.आर्यन चिराम जी